Khatu Shyam baba Mandir Live Darshan Vlog -Jaipur Rajasthan
खाटू श्याम के दर्शन करने से मान्यता है कि दुख-दर्द दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. खाटू श्याम को कलयुग का श्रीकृष्ण माना जाता है. उन्हें हारे का सहारा, तीन बाण धारी, शीश का दानी, और लख्तादार भी कहा जाता है.
खाटू श्याम के दर्शन से जुड़ी मान्यताएं:
खाटू श्याम के दर्शन करने से घर में सुख-शांति आती है और मन प्रसन्न रहता है.
जो भी भक्त सच्चे भाव से खाटू श्याम का नाम उच्चारण करता है, उसका उद्धार संभव है.
जो भक्त सच्ची आस्था, प्रेम-भाव से खाटू श्याम की पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
जो भी भक्त बाबा के चरणों में पूरे श्रद्धाभाव से अपनी मनोकामना लेकर पहुंचता है वह ज़रूर पूरी होती है.
खाटू श्याम जी के बारे में कुछ और बातें:
खाटू श्याम का तात्पर्य है 'मां सैव्यम पराजित' यानी जो हारे और निराश लोगों को साहर देता हो.
खाटू श्याम का भव्य मंदिर राजस्थान के सीकर में है.
खाटू श्याम को भगवान श्रीकृष्ण का ही अवतार माना जाता है.
コメント